Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2026 09:36 AM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया।
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई काम खत्म कर पैदल अपने घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार करते समय एक भाई को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 24 वर्षीय रोहित कुमार, निवासी किशनपुरा, हाल निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। बताया गया कि रोहित अपने छोटे भाई आशीष कुमार के साथ सेक्टर-2 में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे दोनों भाई पैदल घर लौट रहे थे। जब वे शाहाबाद की ओर से जीटी रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी शाहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार ने रोहित को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही रोहित कार के शीशे से ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छोटा भाई आशीष अपने भाई को लहूलुहान हालत में देख चीख-पुकार करने लगा। राहगीरों की मदद से घायल रोहित को तुरंत एक निजी वाहन से एलएनजेपी अस्पताल, कुरुक्षेत्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी इनोवा चालक एक बार तो मौके पर रुका, लेकिन लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख कार लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार नंबर के जरिए मामला दर्ज कर लिया है।
आशीष कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और उसका बड़ा भाई रोजाना मजदूरी कर पैदल ही घर लौटते थे। उसने आरोप लगाया कि कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और आज मृतक रोहित का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)