Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2026 11:19 AM

एस.डी.एम. गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह को झुनझुना थमाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एस.डी.एम. गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह द्वारा गुहला कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस एवं उनके समर्थकों के खिलाफ दी गई
गुहला/चीका(कपिल):एस.डी.एम. गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह को झुनझुना थमाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एस.डी.एम. गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह द्वारा गुहला कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस एवं उनके समर्थकों के खिलाफ दी गई शिकायत अब थाना स्तर तक पहुंच गई है। शिकायत एस.पी. और डी.एस.पी. कार्यालय से होते हुए थाना गुहला के एस.एच.ओ. को मार्क की गई है, जहां मामले की जांच की जाएगी।
शिकायत में विधायक देवेंद्र हंस, बुद्धू ठेकेदार, जगजीत, दीपक, हरदीप तथा एक पत्रकार हर्ष के नाम शामिल बताए गए हैं।सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप शंखनाद के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार एस.डी.एम. की ओर से आरोप लगाया गया है कि गत दिवस उक्त सभी लोग एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचे और ब्लॉक समिति चीका में पुरानी दुकानों की पीछे से बढ़ाई गई लंबाई को लेकर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एस.डी.एम. को जबरन झुनझुना पकड़ाने का प्रयास किया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
एस.डी.एम. की शिकायत मिलने के बाद यह मामला अब गुहला थाना पहुंच गया है। थाना गुहला के एस.एच.ओ. वीरभान ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रशासनिक गरिमा से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। एस.डी.एम. की शिकायत के बाद प्रकरण के और तूल पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस संबंध में डी.एस.पी. गुहला कुलदीप बैनीवाल ने कहा कि शिकायत गुहला एस.एच.ओ. के पास पहुंच चुकी है गुहला थाना द्वारा इस मामले में रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि उन्होंने इतना अवश्य कहा कि “जो भी हुआ, वह गलत हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामले में किस पक्ष के आरोपों में कितना दम है।