Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2026 01:32 PM

जुलाना रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रीगंगानगर–बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस के चार नंबर कोच से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं उठते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों
जुलाना( विजेंद्र सिंह): जुलाना रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रीगंगानगर–बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस के चार नंबर कोच से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं उठते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जयजयवंती स्टेशन पर पहुंची तभी कोच नंबर चार से धुआं निकलता नजर आया। |
यात्रियों ने इसकी जानकारी तुरंत रेलवे स्टाफ को दी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने तत्काल यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर किया और कोच को खाली करवाया गया ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों की मदद से धुएं पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही समय में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया और किसी प्रकार की आग फैलने की घटना नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या ब्रेक सिस्टम में गर्मी बढ़ने के कारण धुआं उठा होगा, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच रेलवे द्वारा की जा रही है। इस घटना में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
एहतियातन ट्रेन को कुछ समय तक स्टेशन पर रोका गया और तकनीकी टीम द्वारा कोच की गहन जांच की गई। जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। समय रहते सूचना मिलने और कर्मचारियों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।