26 जनवरी को दिल्ली को दहलाने के मामले का भंडाफोड़, जींद के युवक को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2026 08:39 AM

case of delhi terror attack on january 26 busted youth from jind arrested

26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश में पंजाब पुलिस की एक टीम ने रेड मारकर जींद जिले के सफीदों शहर के वार्ड नम्बर 5 निवासी कुलदीप (36) उर्फ कालू को उसी के मकान से गिरफ्तार है।

सफीदों : 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश में पंजाब पुलिस की एक टीम ने रेड मारकर जींद जिले के सफीदों शहर के वार्ड नम्बर 5 निवासी कुलदीप (36) उर्फ कालू को उसी के मकान से गिरफ्तार है। गिरफ्तार युवक पर खालिस्तानियों के संपर्क में होने का शक जताया जा रहा है और उसने अपनी फेसबुक पर भी खालिस्तानियों के फोन नंबरों की फोटो की डी.पी. लगाकर रखी हुई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने लुधियाना से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे की गई पूछताछ में सफीदों के उक्त युवक कुलदीप का नाम सामने आया है जिसके चलते पंजाब पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पंजाब पुलिस इस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हुई है।

खुलासा हुआ है कि पकड़े गए युवक पर 26 जनवरी पर दिल्ली व पंजाब में हिंदूवादी संगठनों के कार्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। उक्त युवक के खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल से भी तार जुड़े बताए जा रहे हैं। कुलदीप उर्फ कालू के साथ पुलिस ने हरविंदर उर्फ रंधा, कुलवंत, कुलदीप उर्फ कालू, अवतार सिंह, करणवीर, हर्शदीप उर्फ हर्श, भूपेंद्र उर्फ भिंडरा, पुरुषोत्तम उर्फ पम्मा, वाधवा सिंह उर्फ बब्बर, गुरमित के नाम सहित 10 आतंकियों के पोस्टर दिल्ली सहित विभिन्न जगहों पर चस्पा रखे हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!