Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2026 01:14 PM

हरियाणा सरकार ने रोहतक के एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर दिया है।
रोहतक : हरियाणा सरकार ने रोहतक के एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर दिया है। सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने वादा निभाया है। सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति का लेटर जारी कर दिया गया है। लेटर में लिखा है कि उनकी नियुक्ति पीजीटी मैथ पद पर हुई है। संतोष कुमारी को कैम्पस स्कूल, एमडीयू रोहतक में ग्रुप बी की नौकरी मिली है। इससे पहले उन्हें करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। एक जनवरी को हुई कैबिनेट मीटिंग में इसकी मंजूरी मिल चुकी थी।

बता दें कि दिवंगत एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को गांव लाढौत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। बताया जा रहा है कि हरियाणा में ग्रुप बी के PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए प्रति माह के वेतनमान में होता है, जिसमें ग्रेड पे 4800 रुपए शामिल है, साथ ही महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य भत्ते भी जुड़कर कुल इन-हैंड सैलरी मिलती है, जो लगभग 85,000 रुपए या उससे अधिक भी हो सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)