Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Oct, 2024 06:13 PM
सोनीपत की एक जगह ऐसी भी है जहां लोग दीपावली तो मनाते है लेकिन उनके मन में एक तरह का खौफ भी रहता है। यहां के लोगों में मन में भी पुरानी बातें याद कर सहम जाते हैं।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : दीपावली को लेकर लोगों में जहां खुषी और हर्ष का माहौल बना रहा है तो वहीं सोनीपत की एक जगह ऐसी भी है जहां लोग दीपावली तो मनाते है लेकिन उनके मन में एक तरह का खौफ भी रहता है। यहां के लोगों में मन में भी पुरानी बातें याद कर सहम जाते हैं।
6 नवंबर साल 1999 में दीवाली के दिन सोनीपत के कच्चे क्वार्टर बाजार में देर शाम शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गयी थी। जिसमें 49 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। तंग गलियों और दुकानों के बाहर अतिक्रमण के कारण दमकल विभाग की गाडियां भी आग बुझाने नहीं पहुंच पाई थी। आज 25 साल बाद भी हालत नहीं सुधर पाई। आज दुकानों की संख्या पहले से दोगुणा हो चुकी है। लोग भी पहले से ज्यादा इस बाजार में शाॅपिंग करने आते हैं, गलियां भी पहले से तंग हैं। प्रशासन के पास इस बात को कोई जवाब नहीं है कि अगर आज यहां कोई हादसा हो जाता है तो किस तरह लोगों की मदद की जाएगी।
कच्चे क्वार्टर बाजार के दुकानदार ने बताया, साल 1999 में दीपावली की सांय सोनीपत में एक ऐसा हादसा हुआ था जिसकी दर्दनाक यादें यहां रहने वाले हर किसी के जहन में हैं। रेलवे स्टेशन के पास कच्चे क्वार्टर बाजार में 25 साल पहले दीपावली के दिन शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गयी। गुलशन क्राॅकरी की दुकान के बाहर शाॅर्ट-सर्किट से आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अकेले गुलशन क्राॅकरी की दुकान पर आग में झुलसने से करीब तीन दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं बाजार में शाॅपिंग करने आये 49 लोग जिंदा जल गये।
ACP राहुल देव ने कहा कि पुलिस अधिकारी राहुल देव का कहना है कि उन्होनें लोगों को इस बारे जागरूक किया है। साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया है, और पुलिस भी ऐसी जगहों पर पूरी तरह से मुस्तैद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)