Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jan, 2026 01:22 PM

गोहाना सोनीपत हाईवे पर बड़ौता फ्लाईओवर के नीचे आज बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अनाज (धान ) से भरा एक बड़ा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना सोनीपत हाईवे पर बड़ौता फ्लाईओवर के नीचे आज बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अनाज (धान ) से भरा एक बड़ा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तुरंत यातायात को नियंत्रित किया और वाहनों को निकाला गया। बाद में मोके पर दूसरी गाड़ी बुलाकर सड़क पर बिखरे अनाज की बोरियों को हटवाया गया।
बाल-बाल बचा ट्रक चालक
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के समय फ्लाईओवर के नीचे कुछ दूरी पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उनकी सतर्कता और किस्मत के चलते कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था। फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही चालक ने संतुलन खो दिया, जिसके बाद ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही सड़क पर धान से भरी बोरियां बिखर गई, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया।
वहीं पुलिस कर्मियों ने बताया कि सोनीपत की तरफ से तेज रफ़्तार से ट्रक आ रहा था और फ्लाइओवर के नीचे आते ही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया। इसमें किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यहाँ पुलिस नाके पर तम्बू लगाया हुआ था और उस समय पुलिसकर्मी तम्बू के बाहर ड्यूटी दे रहे थे जिस के चलते बडा हादसा होने से बच गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)