Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 05:57 PM

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बहालगढ़ थाना क्षेत्र में घर लौट रही एक युवती के साथ कार में गैंगरेप की घटना ने कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बहालगढ़ थाना क्षेत्र में घर लौट रही एक युवती के साथ कार में गैंगरेप की घटना ने कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर अपने घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार तीन युवक वहां पहुंचे। आरोपियों ने उसे घर छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ बैठा लिया। कार सवार तीनों युवकों पर आरोप है कि उन्होने युवती के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
3 अज्ञात आरोपियों पर केस
घटना की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही छापेमारी

ACP निधि नैन ने बताया कि युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)