ईनामी बदमाश चढ़ा Police के हत्थे, अवैध हथियार सहित दबोचा... फर्जी मार्कशीट बनाने के 52 मुकदमें भी दर्ज

Edited By Isha, Updated: 29 Aug, 2024 02:22 PM

the reward winning crook was caught by the police

पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 25 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित दबोचा है, जिसकी पहचान मौहम्मद युसुफ पुत्र मुबीन निवासी उमरा थाना नगीना हालाबाद आजाद नगर नूंह...

नूंह: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 25 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित दबोचा है, जिसकी पहचान मौहम्मद युसुफ पुत्र मुबीन निवासी उमरा थाना नगीना हालाबाद आजाद नगर नूंह के रूप में हुई है।

आरोपी के विरुद्ध थाना शहर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मौहम्मद युसुफ पर मुख्य रूप से राजस्थान में फर्जी मार्कशीट बनाने के करीब 52 (बावन) मुकदमें दर्ज हैं। अजायब सिंह उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त में झण्ड़ा पार्क नूंह पर मौजूद थी।

उसी समय सूचना मिली कि मौहम्मद युसुफ निवासी उमरा थाना नगीना हालाबाद आजाद नगर नूंह अपने पास अवैध हथियार रखता है और अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिस पर थाना सम जिला जैसलमेर के एक मुकदमा में गिरफ्तार ना होने पर पुलिस अधीक्षक जैसलेमर राजस्थान के कार्यालय से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। जो आजाद नगर शमशान घाट लैंटर रोड़ गांव खेड़ला पर घूम रहा है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए युवक को काबू कर लिया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!