हरियाणा में विद्यार्थियों को 72.07 लाख की राशि जारी, इस योजना का मिल रहा लाभ...

Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2026 11:12 AM

students have been disbursed an amount of 72 07 lakh

चिराग योजना सत्र 2025-26 के तहत कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 तक छह माह की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि 72 लाख 7 हजार 464 रुपये जारी कर दी गई है। यह राशि

चंडीगढ़: चिराग योजना सत्र 2025-26 के तहत कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 तक छह माह की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि 72 लाख 7 हजार 464 रुपये जारी कर दी गई है। यह राशि प्रदेश के 213 स्कूलों में पढ़ रहे 1418 विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सत्यापन कर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उधर, प्राइवेट स्कूल संघ ने इस प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू का कहना है कि चिराग योजना के तहत वर्षों से पढ़ा रहे कई स्कूलों और गरीब बच्चों के नाम सूची से गायब हैं जबकि इन स्कूलों ने सत्र 2025-26 के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए थे। इसके बावजूद उन्हें सूची से बाहर रखना शिक्षा विभाग की बड़ी चूक है।

संघ के प्रांतीय महासचिव पवन राणा व रणधीर पूनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय धतरवाल, अशोक कुमार और कुलदीप यादव ने कहा कि जिन स्कूलों और बच्चों को वंचित किया गया है उनके नाम तुरंत सूची में जोड़कर भुगतान जारी किया जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और विभागीय अधिकारियों का राशि जारी करने पर आभार भी जताया। संघ ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी विभाग की लापरवाही से कई स्कूलों के एमआईएस पोर्टल बंद कर दिए गए जिससे बच्चों के दाखिले प्रभावित हुए। संघ ने मांग की है कि ऐसे सभी स्कूलों के पोर्टल तुरंत खोले जाएं और 134-ए का बकाया भुगतान भी जारी किया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!