आज प्रदूषण के कारण इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2024 12:39 PM

schools remain closed in gurugram and faridabad due to pollution

सोमवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 12 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण आज यानी सोमवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 12 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

इन जिलों में AQI खराब

गुरुग्राम जिला आयुक्त डीसी अजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी खराब स्तर पर बना हुआ है। इसलिए, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 18 नवंबर को पहले जारी किए गए आदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके चलते 25 नवंबर तक गुरुग्राम जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसी बीच फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने भी एक समान आदेश जारी किया गया, जिसमें उन्होंने भी 25 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया। उन्होंने आधिकारिक आदेश में कहा कि कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर तक बंद रहेंगी। 

दिल्ली में AQI 495 दर्ज
 
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। पिछले रविवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इस मौसम में पहली बार एक्यूआई 450 को पार कर गया। लेकिन आज यानी सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 495 दर्ज किया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण संकट से निकटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 को लागू किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!