सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, परिजनों ने शव को रोड पर रखकर लगाया जाम
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 03 Dec, 2022 09:25 PM

रादौर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
रादौर(कुलदीप): रादौर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह शव को एसके मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने जिद्द पर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद डीएसपी रजत गुलिया व डीएसपी राजीव घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को चालक के पकड़े जाने के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।
बता दें कि छोटाबांस निवासी करीब 55 वर्षीय जसमेरो देवी अपनी रिश्तेदारी में गांव चाहडवाला एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थी। जब वह बस से वापिस लौटी और बस स्टैंड से अपने घर की ओर पैदल जा रही थी तो पीछे से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो कार चलाता हुआ एक कार चालक आया और उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से जसमेरो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया। परिजनों आरोपी चालक को पकड़ने और कठोर कार्रवाई करने की जिद्द पर अड़ गए। प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

फाइनेंसरों से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड, परिजनों का शव लेने से इनकार, रखी ये मांग

रेवाड़ी में वाटर टैंकर और बाइक में टक्कर, हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत

दोस्त की इस गलती से गई साथी की जान, रेलवे फाटक के पास मिला था शव, परिजनों लगाया था हत्या का आरोप

Haryana Crime: बेटे की शादी के दिन लापता रामलाल का शव यमुनानगर से बरामद, आरोपियों ने दी थी दर्दनाक...

नर्सिंग छात्राओं ने जींद-हांसी रोड किया जाम, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप, कहा- भद्दे गाने बजाते हैं

गन्नौर में शव मिलने से सनसनी, परिजनों का 3 युवकों पर हत्या का आरोप

महम में धुंध के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए कई वाहन...कार सवारों की हुई मौत

करनाल NH पर भीषण सड़क हादसा, बाप और बेटी की हुई मौत...परिवार में पसरा मातम

करनाल में भीषण सड़क हादसा: चाचा-भतीजे की मौत, 2 घायल...कार के उड़े परखच्चे

Road Accident: कनीना नपा के पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर