Nuh : पंचायत रिकॉर्ड से छेड़छाड़ का मामला, सरपंच ने दबंगों पर लगाए गंभीर आरोप, चार पर केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jan, 2026 03:18 PM

nuh case of tampering with panchayat records sarpanch makes serious allegation

पुन्हाना उपमंडल अंतर्गत गांव नहेदा के मौजूदा सरपंच ने थाना बिछौर में लिखित शिकायत देकर गांव के कुछ दबंग लोगों पर

नूंह (अनिल मोहनिया) : पुन्हाना उपमंडल अंतर्गत गांव नहेदा के मौजूदा सरपंच जुबैर खान ने थाना बिछौर में लिखित शिकायत देकर गांव के कुछ दबंग लोगों पर पंचायत रिकॉर्ड जबरन कब्जे में लेने, जान से मारने की धमकी देने और फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लेन-देन करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

 सरपंच का कहना है कि लंबे समय से पंचायत विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उन्हें और पंचायत व्यवस्था को नुकसान हो रहा है। बिछोर पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सरपंच की गैरमौजूदगी में आरोपी रिकॉर्ड ले गए

PunjabKesari

मौजूदा सरपंच जुबैर खान बीसीए (फकीर) वर्ग से संबंध रखते हैं और प्रदेश सरकार के तहत आठ प्रतिशत आरक्षण से निर्वाचित सरपंच हैं। उन्होंने ने बताया कि सरपंच पद का कार्यभार संभालने के कुछ समय बाद वे रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान 4 फरवरी 2023 को गांव के नसरु, असरु, अय्यूब और यूनुस उनके घर पहुंचे और पंचायत रिकॉर्ड मांगा। सरपंच की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सलमा ने रिकॉर्ड दे दिया, जिसके बाद आरोपी रिकॉर्ड लेकर चले गए।

आरोप है कि घर लौटने पर जब उन्होंने रिकॉर्ड वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपियों के परिजनों ने बताया कि वे झांसी (उत्तर प्रदेश) स्थित अपनी होटल पर गए हुए हैं और लौटने पर रिकॉर्ड दे देंगे। इस तरह कई महीने बीत गए। बाद में फिर पंचायत के मौजिज लोगों के साथ बात की गई, लेकिन कभी झांसी जाने तो कभी चार महीने की जमात में जाने का हवाला देकर रिकॉर्ड नहीं लौटाया गया।

आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यूनुस के जमात से लौटने के बाद भी रिकॉर्ड वापस नहीं किया गया। इस दौरान नसरू पुत्र रहमान ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जेल से डरता नहीं है। इससे सरपंच को आशंका हुई कि पंचायत रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर सरकारी खाते से राशि निकालकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सरपंच ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर फर्जी हस्ताक्षर कर लेन-देन किए जाने की बात सामने आने का दावा किया है। 

उन्होंने बीडीपीओ पुन्हाना, थाना बिछौर, डीएसपी पुन्हाना और एसडीएम पुन्हाना को भी शिकायत दी, लेकिन अब तक न तो रिकॉर्ड वापस मिला और न ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई हुई। बिछोर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!