Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 09:31 PM

नूंह जिले के गांव बीरसीका में 3 महीने पहले हुए एक झगड़े में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अत्तू पुत्र समैया के रूप में हुई है। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में रोष जताया।
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के गांव बीरसीका में 3 महीने पहले हुए एक झगड़े में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अत्तू पुत्र समैया के रूप में हुई है। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में रोष जताया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
परिजनों के अनुसार, 14 अक्टूबर, 2025 को गांव में हुए झगड़े के दौरान अत्तू को गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद से उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने के कारण सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन थाना आकेड़ा पहुंचे और मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ झगड़ा नहीं बल्कि सुनियोजित हमला था, जिसके चलते अत्तू की जान गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

थाना आकेड़ा प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को हुए झगड़े के मामले में पहले ही 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। अब घायल बुजुर्ग की मौत के बाद उसी केस में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)