Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Jan, 2026 10:01 PM

ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया। अंगीठी से निकले धुएं में दम घुटने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य बेहोशी की हालत में मिले।
गुड़गांव, (ब्यूरो): ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया। अंगीठी से निकले धुएं में दम घुटने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य बेहोशी की हालत में मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हो चुके परिवार के सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया जबकि मृतक किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी रविंद्र गुड़गांव के बोहड़ाकला स्थित ओम शांति ओम स्ट्रीट में सपरिवार रहते हैं और श्रमिक के रूप में बीते दस सालों से कार्य करते हैं। मंगलवार रात कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार ने कमरे के अंदर कोयले वाली अंगीठी जलाई थी। कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण वहां कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई।
बुधवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने जांच की। अंदर रविंद्र, उनकी पत्नी मिथलेश, बेटी लक्ष्मी, बेटा करण और 13 वर्षीय बेटी गुड़िया बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 13 वर्षीय गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के अन्य चार सदस्यों की स्थिति में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।