Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jan, 2026 08:20 PM

दिल्ली–मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक कर रही प्राइवेट बस को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस परिचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली–मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक कर रही प्राइवेट बस को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस परिचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब सवा सात बजे हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक साइड दबा दी, जिससे बस लेफ्ट साइड से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक बस को चीरता हुआ आगे निकल गया और चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस, एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान भवानी सिंह पुत्र बाबू राम, निवासी खेड़ा मंगल, जिला अलवर (बस परिचालक) तथा मोहर सिंह पुत्र रमेश चंद मीना, निवासी खेगरिया, जिला दौसा (दिल्ली पुलिस का जवान) के रूप में हुई है। जबकि सुरेश मीना (पाड़ला, दौसा), रुकमणि (गुरुग्राम), मौसम (राजा चंदेली, अलवर), बिजेंद्र (मंडावर, दौसा) व कविता (दौसा) सहित अन्य यात्री इस हादसे में घायल हो गए।
फिरोजपुर झिरका सदर थाने के एसएचओ सुभाष ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और कई यात्री घायल हैं। आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और कोहरा हादसे की वजह माने जा रहे हैं।