Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jan, 2026 10:10 PM

साइबर ठगों ने एक बार फिर 73 वर्षीय बुजुर्ग को अपना शिकार बनाकर उन्हें न केवल डिजिटल रूप से अरेस्ट किया बल्कि उनकी जीवन भर की जमापूंजी को भी ट्रांसफर करा लिया।
गुड़गांव,(ब्यूरो): साइबर ठगों ने एक बार फिर 73 वर्षीय बुजुर्ग को अपना शिकार बनाकर उन्हें न केवल डिजिटल रूप से अरेस्ट किया बल्कि उनकी जीवन भर की जमापूंजी को भी ट्रांसफर करा लिया। सेक्टर-83 के वाटिका सिटी होम्स निवासी विनय शर्मा से वर्क फ्रॉम होम (घर बैठे काम) और ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर कुल 10 लाख 74 हजार 758 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। साइबर थाना मानेसर ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विनय शर्मा ने बताया कि उन्हें कनिष्का अरोड़ा नामक महिला का फोन और मैसेज आया था। उन्हें यूनोकॉइन और वीक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन काम करके मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में उन्हें टेलीग्राम ऐप पर दीपक खुराना और आदर्श जैसे व्यक्तियों से जोड़ा गया। आरोपियों ने शुरुआत में छोटे निवेश पर एक हजार पर तीन हजार रुपये का रिटर्न देकर उनका भरोसा जीता।
बुजुर्ग का भरोसा जीतने के बाद जालसाजों ने उनसे बड़े निवेश की मांग शुरू कर दी। जब पीड़ित ने पैसा निकालने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने कभी गलत रेमिटेंस तो कभी बोनस रिलीज का बहाना बनाकर और पैसे जमा करने के लिए मजबूर किया। पीड़ित ने बताया कि वह 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच कुल 36 बार में पैसे 10 लाख 74 हजार 758 रुपये ट्रांसफर किए गए।
जब पीड़ित ने और पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने टेलीग्राम से अपने अकाउंट डिलीट कर दिए। विनय शर्मा एक सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। उन्होंने पुलिस से भावुक अपील करते हुए अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।