कांग्रेस नेता ने 10 से ज्यादा बार पकड़े पैर, बोले- 'बहन माफ कर दो'...महिला से मोबाइल नंबर मांगने का आरोप

Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2026 04:58 PM

congress leader touched his feet more than 10 times accused of asking a woman

पानीपत बस स्टैंड का एक सामने आया है जिसमे कांग्रेस के एक नेता की लोग जमकर क्लास ले रहे हैं। नेता बार-बार एक महिला के पैरों की तरफ झुककर फिर घुटनों पर बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं।

पानीपत(सचिन): पानीपत बस स्टैंड का एक सामने आया है जिसमे कांग्रेस के एक नेता की लोग जमकर क्लास ले रहे हैं। नेता बार-बार एक महिला के पैरों की तरफ झुककर फिर घुटनों पर बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं। प्राइवेट बस में महिला का मोबाइल नंबर मांगने से उपजे विवाद के बाद ये सारा हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया, हालांकि इस संबंध में महिला की ओर से किसी थाने में शिकायत देने की बात सामने नहीं आई है।
 

वीडियो में दिख रहे सतपाल वाल्मीकि इसराना हलके से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में शामिल रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला का बैंक अकाउंट हैक हो गया था। इसीलिए उनका नंबर मांगा था। चलती बस में नंबर मांगने का आरोपः मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय शुरू हुई जब सतपाल वाल्मीकि एक निजी बस में सवार थे। आरोप है कि बस में सफर कर रही एक महिला को देखकर उन्होंने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगने की कोशिश की। महिला ने जब इसका विरोध किया। स्थिति को भांपते हुए महिला ने तुरंत अपने गांव में फोन कर परिजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दे दी।

जैसे ही बस पानीपत बस स्टैंड पर पहुंची, वहां पहले से ही काफी संख्या में ग्रामीण और महिला के परिजन इकट्ठा थे। जैसे ही सतपाल वाल्मीकि बस से नीचे उतरे, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर नेताजी के हाथ-पांव फूल गए। भीड़ ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके इस कृत्य को शर्मनाक बताया।

खुद को ग्रामीणों के बीच घिरा देख और मामले को बढ़ता देख सतपाल वाल्मीकि ने अपना रसूख छोड़कर माफी मांगना ही बेहतर समझा। वीडियो में भी दिख रहा है कि सतपाल वाल्मीकि महिला के सामने बार-बार झुक रहे हैं। उन्होंने 10 से ज्यादा बार महिला के पैर पकड़े और उसे अपनी 'बहन' बताते हुए जान बख्शने की गुहार लगाई। वह बार-बार कहते नजर आए, "मुझसे गलती हो गई बहन, मुझे माफ कर दो।"
महिला बोली- मेरा नंबर क्या सरकारी है: सतपाल बार-बार भगवान कसम, बच्चों की कसम, अपनी कसम खाते नजर आए। इस दौरान महिला ने कहा कि मुझसे नंबर क्यों मांगा था। मेरा नंबर सरकारी है क्या। जिस पर सतपाल ने कहा कि तू मेरी बहन जैसी है। मेरे घर भी बहन-बेटी है। मुझे माफ कर दे।

माफी मांगने के बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। बस स्टैंड पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसी गहमागहमी के बीच, जैसे ही भीड़ का ध्यान थोड़ा भटका, सतपाल वाल्मीकि चुपके से वहां से निकले। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे तब तक वहां से निकल चुके थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!