Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Jan, 2026 08:55 PM

गांव हयातपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक डिलीवरी बॉय को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। इतना ही नहीं जब डिलीवरी बॉय को बचाने के लिए अन्य डिलीवरी बॉय आए तो स्कॉर्पियो सवार युवक ने अपनी गाड़ी को घुमा लिया और कई बार उसे कुचला।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव हयातपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक डिलीवरी बॉय को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। इतना ही नहीं जब डिलीवरी बॉय को बचाने के लिए अन्य डिलीवरी बॉय आए तो स्कॉर्पियो सवार युवक ने अपनी गाड़ी को घुमा लिया और कई बार उसे कुचला। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो सवार फरार हो गया। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। मामले में आज सुबह तक जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो नाराज लोगों ने सेक्टर-93 पुलिस चौकी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान डॉ नवीन (41) के रूप में हुई है जो दौलताबाद के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में बताैर आयुर्वेद डॉक्टर तैनात है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जिस स्थान पर इस वारदात को अंजाम दिया गया उस गली में आरोपी का घर है और यहां पर स्वीगी का स्टोर भी है। यह डिलीवरी बॉय अपनी बाइक को बीच रास्ते में लगाकर खड़े रहते हैं। इसके कारण गाड़ी को आने-जाने में दिक्कत होती है। इस रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, डिलीवरी बॉय विक्रम ने बताया कि वे रविवार रात को करीब साढ़े 10 बजे सेक्टर-93 हयातपुर में पिकअप पॉइंट पर ऑर्डर के इंतजार में सड़क किनारे अपनी-अपनी बाइक के पास खड़े थे। अचानक एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई और राइडर्स को टक्कर मारती हुई आगे चली गई। जब उन्होंने स्कॉर्पियों सवार का विरोध किया तो ड्राइवर कार घुमाकर वापस लाया और जमीन पर गिरे राइडरों पर चढ़ा दी। इस दौरान रेवाड़ी का रहने वाला टिंकू पंवार नाम का राइडर टायर के नीचे आ गया, जबकि दूसरे राइडरों ने दूसरी ओर कूदकर जान बचाई। उन्होंने आरोप लगाया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राइडरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया। इस वारदात के समय पांच-छह डिलीवरी बॉय मौजूद थे, जो सभी ऑर्डर डिलीवर करने के लिए खड़े थे। हादसे के बाद घायल टिंकू पंवार को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि टिंकू को सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में रखा गया है।