Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jan, 2026 03:29 PM

रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित M2K सोसाइटी में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सोसाइटी में रह रहे 48 वर्षीय व्यक्ति की पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित M2K सोसाइटी में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सोसाइटी में रह रहे 48 वर्षीय व्यक्ति की पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित सांगवान के रूप में हुई है, जो राजस्थान के टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार अमित सांगवान पिछले करीब दो माह से अपने माता-पिता के साथ M2K सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद वह फ्लैट की बालकनी में लगे कबूतरों के जाल को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के अन्य निवासी और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अमित सांगवान दम तोड़ चुके थे। घटना के बाद पूरे सोसाइटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
परिजनों और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार शिक्षित और सम्पन्न है। उनकी पत्नी भिवानी में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी दो बेटियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। जांच अधिकारी एसआई दिनेश ने बताया कि मामला देर रात का है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या हादसे का। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)