रेखा से रुबीना बनने तक का दर्दनाक सफर, पढ़ें युवती की खौफनाक कहानी

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jan, 2026 04:39 PM

painful journey from rekha to rubina

युवती की पहचान बदली, आस्था बदली और ज़िंदगी भी बदल गई। प्यार के वादों से शुरू हुई कहानी अस्पताल के बेड तक कैसे पहुंची, इसके पीछे छिपे सच ने हर किसी को झकझोर दिया है और कई सवाल अब भी जवाब मांग रहे हैं।

यमुनानगर (परवेज खान) : युवती की पहचान बदली, आस्था बदली और ज़िंदगी भी बदल गई। प्यार के वादों से शुरू हुई कहानी अस्पताल के बेड तक कैसे पहुंची, इसके पीछे छिपे सच ने हर किसी को झकझोर दिया है और कई सवाल अब भी जवाब मांग रहे हैं। रेखा उर्फ रुबीना ने मरकरी (पारा) का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह उपचाराधीन है और डॉक्टरों की निगरानी में है।

रुबीना के आरोप
रुबीना का आरोप है कि उसका पति फुरकान और उसके परिवार के सदस्य भाई, बहन, भाभी, जीजा और माता-पिता उसे लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

लव मैरिज से डर तक का सफर
रेखा का कहना है कि वह हिंदू समुदाय से है और करीब पांच साल पहले उसने मुस्लिम युवक फुरकान से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद फुरकान उसे लगातार धमकियां देता था कि जैसे अन्य लड़कियों की हत्या हुई है, उसका भी वही हश्र होगा।

धमकियों का खौफनाक तरीका
रुबीना के अनुसार फुरकान उसे हाल की एक हत्या की तस्वीरें दिखाकर डराता था, गैस जलाकर डराने, हाथ जलाने और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था।

जबरन रिश्ते का आरोप
रेखा का दावा है कि फुरकान ने सेक्टर-17 में काम के दौरान उसका नंबर हासिल किया, पीछा किया और प्रेम व शादी के झूठे वादों में फंसाया। बाद में उसे देवबंद ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और रेखा से रुबीना बना दिया गया।

धर्म परिवर्तन के बाद बढ़ा उत्पीड़न, फिर फुरकान का अचानक गायब होना
रेखा का कहना है कि धर्म बदलने के बाद उस पर हिजाब थोप दिया गया उसे देवबन्द में मस्जिद में ले जाकर कलमा पढ़वाई  अब जब उसकी पूजा-पद्धतियों पर आपत्ति शुरू हो गई। देवी-देवताओं की मूर्तियों और तस्वीरों का अपमान किया गया, जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। एक दिन फुरकान अचानक लापता हो गया। रेखा जब उसे ढूंढते हुए उसके गांव पहुंची तो वहां उसके परिजनों ने उसे झूठे आरोपों और जेल भिजवाने की धमकी दी।

सुनियोजित साजिश का शक
रेखा का आरोप है कि फुरकान जानबूझकर अपनी बहन के घर छिपा हुआ था और पूरा परिवार उसके साथ था। अब उसे एहसास हुआ कि शादी के नाम पर उसके साथ एक सोची-समझी साजिश रची गई है। लगातार प्रताड़ना, डर और दबाव से टूटकर रेखा ने तनाव की हालत में मरकरी का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

मेडिकल अपडेट
इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार यह मरकरी प्वाइजनिंग का मामला था। रेखा दो दिन तक आईसीयू में गंभीर हालत में रही, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति में अब लगातार सुधार हो रहा है और जल्द उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

पुलिस का पक्ष
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी रेखा उर्फ रुबीना अब सिर्फ एक ही मांग कर रही है न्याय, ताकि उसकी तरह कोई और मासूम ऐसी साजिश का शिकार न बने।  
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!