Nuh: लोक लेखा समिति अध्यक्ष आफताब अहमद ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, टीम को मिली गंभीर खामियां

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 09:30 PM

aftab ahmed inspected medical college and team found serious shortcomings

लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक चौधरी आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह के मेडिकल कॉलेज और एक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई गंभीर कमियां सामने आईं, जिन्हें समिति ने अत्यंत...

नूंह (अनिल मोहनिया) : लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक चौधरी आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह के मेडिकल कॉलेज और एक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई गंभीर कमियां सामने आईं, जिन्हें समिति ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। 

निरीक्षण के समय हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधीर राजपाल, उपायुक्त अखिल पिलानी, मेडिकल कॉलेज के निदेशक मुकेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान समिति ने पाया कि कॉलेज और अस्पताल का आधारभूत ढांचा कई स्थानों पर जर्जर अवस्था में है, जिससे मरीजों और स्टाफ दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भवनों की मरम्मत और आवश्यक संसाधनों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता की आवश्यकता स्पष्ट रूप से महसूस की गई। इसके साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

PunjabKesari

मशीनें पुरानी और कई उपयोग में नहीं

अस्पताल के कई विभागों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की कमी भी सामने आई। कुछ मशीनें पुरानी और उपयोग की स्थिति नहीं हैं, जबकि कई जरूरी उपकरणों की समय पर मरम्मत नहीं हो पा रही है। इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सों और सहायक स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

मरीजों को झेलनी पड़ रही असुविधा


PunjabKesari

स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली में भी कई स्तरों पर सुधार की आवश्यकता बताई गई। कुछ विभागों में उपचार प्रक्रिया धीमी और अव्यवस्थित पाई गई, जिससे मरीजों को अनावश्यक असुविधा झेलनी पड़ रही है।

खामियों का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा

PunjabKesari

निरीक्षण के बाद चौधरी आफताब अहमद ने स्पष्ट किया कि इन सभी खामियों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। समिति ने संबंधित विभागों से जवाब तलब करने और राज्य सरकार के साथ समन्वय कर शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने की सिफारिश की है। समिति का उद्देश्य है कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थिति में ठोस सुधार हो, ताकि आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!