Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2026 06:35 PM

सचखंड श्री नांदेड़ साहिब तख्त श्री हजूर साहिब के लिए हरियाणा से हवाई यात्रा शुरू करने की लंबे समय से उठ रही मांग अब साकार होने जा रही है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार ज
कुरुक्षेत्र: सचखंड श्री नांदेड़ साहिब तख्त श्री हजूर साहिब के लिए हरियाणा से हवाई यात्रा शुरू करने की लंबे समय से उठ रही मांग अब साकार होने जा रही है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में प्रिंसिपल सेक्रेटरी एविएशन अवनीत कौर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा से श्री हजूर साहिब के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की आवश्यकता और सिख संगत की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।
जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि प्रदेश में सिख संगत की संख्या काफी अधिक है और यहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सचखंड श्री हजूर साहिब के दर्शन के लिए जाते हैं। अब तक सीधी हवाई सुविधा न होने के कारण संगत को लंबी और कठिन यात्रा करनी पड़ती थी। इसी को देखते हुए सरकार से लगातार हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवनीत कौर ने हिसार स्थित एयरपोर्ट से श्री हजूर साहिब के लिए ट्रायल बेस पर हवाई यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे ट्रायल बेस पर पहली फ्लाइट रवाना की जाएगी।