नूंह में मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदला, दो पक्षों में जमकर बरसे ईंट-पत्थर, कई घायल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 06:06 PM

a minor dispute in nuh escalated into a violent clash with both sides pelting e

नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में एक बार फिर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में बुधवार देर शाम एक बार फिर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि इस बार विवाद बच्चों की किसी बात को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। पथराव की इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। 

गौरतलब है कि करीब 5 दिन पहले भी इसी गांव में क्रिकेट बॉल के खेत में चले जाने को लेकर इन्हीं दो पक्षों में विवाद हुआ था, बाद में विवाद पथराव में तब्दील हो गया था। उस मामले में दोनों पक्षों के कुल 66 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद गांव में तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया और बुधवार को एक बार फिर हालात बिगड़ गए। 

PunjabKesari

जानकारी के अनसार महू गांव के इब्राहिम ने बताया कि 10-12 साल का बच्चा सामान लेने के लिए बाजार गया था। तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों में एक बार फिर से पथराव हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में एक पक्ष कांग्रेस पार्टी का है तो दूसरा पक्ष भाजपा पार्टी से संबंध रखता है। अभी भी गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

फखरुद्दीन ने बताया कि में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है। फखरुद्दीन ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी में 15 साल हो गए हैं इसी बात का इन लोगों को दुख है। पिछली 8 जनवरी को भी जब इन लोगों ने झगड़ा किया उसे दिन नूंह में एक मंत्री की मीटिंग में जा रहा था तो इन्होंने मेरी गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस गांव में पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई रही है। वही पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!