Edited By Isha, Updated: 25 Jan, 2026 06:14 PM

हरियाणा से सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए हवाई सेवा आज से शुरू हो रही है। यह पहल हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार से
डेस्क: हरियाणा से सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए हवाई सेवा आज से शुरू हो रही है। यह पहल हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार से लगातार प्रयासों के बाद संभव हुई। प्रतिनिधि मंडल ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी एविएशन अवनीत कौर से मुलाकात कर सिख संगत की बढ़ती संख्या और दर्शन-संपर्क की आवश्यकता बताई।
इसके बाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने हिसार एयरपोर्ट से ट्रायल बेस पर उड़ान शुरू करने की अनुमति दी। पहली फ्लाइट 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। इस अवसर पर अम्बाला की सिख संगत ने एयरपोर्ट का नाम ‘धन-धन साहिब श्री गुरु हरिकृष्ण साहब जी’ रखने की मांग की, जिस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने विचार करने का आश्वासन दिया।
जत्थेदार झींडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया है और अब इस पहल से हरियाणा की संगत को श्री हजूर साहब की यात्रा में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर एचएसजीएमसी के संयुक्त सचिव बलविंदर सिंह भिंडर, रूपिंदर सिंह, हरनेक सिंह, मोहनजीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरनाम सिंह डबरी, इंदरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह मसाना साहब, पूर्व मैंबर विनर सिंह, पूर्व स्पोक्समैन कवलजीत सिंह अजराना भी मौजूद रहे।