कुरुक्षेत्र में किसान परिवार से 30.50 लाख की ठगी, युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई घुमाकर लौटाया

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jan, 2026 10:37 AM

farmer family fraud of rs 30 50 lakh in kurukshetra

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक किसान परिवार के साथ अमेरिका भेजने के नाम पर 30.50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव का रहने वाला है।

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) :  हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक किसान परिवार के साथ अमेरिका भेजने के नाम पर 30.50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव का रहने वाला है। आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने युवक को अमेरिका की बजाय दुबई भेजकर तीन महीने तक रखा और बाद में भारत वापस लौटा दिया।

खानपुर निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरशरण सिंह (29) बीए पास करने के बाद बेरोजगार था। इसी दौरान उनके रिश्तेदार हरप्रीत सिंह ने उन्हें शाहाबाद निवासी नवजोत सिंह और उसके पिता से मिलवाया, जिन्होंने खुद को रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट बताते हुए गुरशरण को अमेरिका वर्क वीजा पर भेजने का झांसा दिया।

आरोप है कि अमेरिका भेजने के लिए पहले 50 लाख रुपये की मांग की गई, बाद में सौदा 45 लाख रुपये में तय हुआ। 16 जनवरी 2023 को नवजोत सिंह, उसकी पत्नी और गुरमीत सिंह खानपुर पहुंचे और 5 लाख रुपये नकद, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले गए। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन ट्रांसफर और आरटीजीएस के जरिए रकम ली गई। पीड़ित के अनुसार 17 मार्च को 4.50 लाख, 19 मार्च को 5 लाख और 18 अप्रैल को 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए। इस तरह कुल साढ़े 30 लाख रुपये एजेंट को सौंपे गए। 

अमेरिका की बजाय दुबई भेजा गया युवक
परिवार का आरोप है कि पैसे लेने के बाद एजेंट ने गुरशरण को अमेरिका की जगह दुबई भेज दिया, जहां उसे करीब तीन महीने तक रखा गया। बाद में मजबूरन गुरशरण को भारत लौटना पड़ा। घर आकर गुरशरण ने परिजनों को पूरी सच्चाई बताई। जब परिवार ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकियां देना शुरू कर दीं और रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

कनाड़ा से अमेरिका जाने का दावा भी जांच के घेरे में

दूसरी तरफ आरोपी पक्ष का दावा है कि गुरशरण पहले दुबई गया, फिर कनाडा होते हुए अमेरिका पहुंचा था, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसे पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया है। मामले में यह भी सामने आया है कि गुरशरण ने चंडीगढ़ के प्रदीप नामक व्यक्ति के खाते में भी साढ़े 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक ट्रांजैक्शन, पासपोर्ट डिटेल और विदेश यात्रा से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!