पिस्तौल की नोक पर कैफे संचालक से नकदी और गहने लूटा, बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट भी की

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 10:44 PM

looted cash and jewelry from the cafe operator at gunpoint

डबवाली-संगरिया हाईवे पर सदर थाना डबवाली क्षेत्र के गांव अबूबशहर के पास बदमाशों ने एक व्यापारी से 80 हजार रुपए लूट लिए।

डबवाली(संदीप): डबवाली-संगरिया हाईवे पर सदर थाना डबवाली क्षेत्र के गांव अबूबशहर के पास बदमाशों ने एक व्यापारी से 80 हजार रुपए लूट लिए। इसके अलावा व्यापारी से सोने की अंगूठी व कड़ा भी लूट लिया। इस वारदात को पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया गया। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौटाला चौकी इंचार्ज कृष्ण को दिए बयानों में यश अग्रवाल पुत्र कमल अग्रवाल निवासी वार्ड नं.16 गांधीनगर हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी ने बताया कि वह और उसका भाई दीपांशु अग्रवाल डबवाली में अपना कैंटानिल और शाईना कैफे रोजमर्रा की तरह बंद करके वापिस शाम को हनुमानगढ़ जा रहे थे। जब वह शाम को अपनी गाड़ी से हनुमानगढ़ जा रहे थे तो रास्ते में गांव अबूबशहर के समीप बालाजी धर्मकांटा के सामने पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी उनकी गाड़ी के पास आई। इस गाड़ी को उनकी गाड़ी के आगे लगा दिया गया। पुलिस शिकायत में यश अग्रवाल ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी रोक ली। जिसके बाद दूसरी गाड़ी में सवार 4 युवक एकदम उतर कर उनकी गाड़ी के पास आए। इन लोगों ने उनकी  गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा। जिसके बाद उसने अपनी साईड का शीशा उतारा। शीशा नीचे करते ही एक ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली। यश अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक लडक़े  ने हाथ में लिया हुआ पिस्तौल उसके मोडे पर लगाया और तीसरे ने कहा जो भी आपके पास है वह निकालकर उन्हें दें। बदमाशों ने उसे चेतावनी दी कि अगर उन्हें नकदी व गहने नहीं दिए तो जान से मार दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।  

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!