घग्घर व टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ा , दोबारा खतरे की जद में अंबाला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jul, 2023 07:08 PM

increase water level ghagghar and tangri river ambala administration alerted

पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात का असर फिर से अंबाला में नज़र आ रहा है।  टांगरी नदी में अभी 17 हज़ार क्यूसेक पानी आ चुका है, जिससे अंबाला में फिर से दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि अभी पहले की बर्बादी का दर्द  खत्म नहीं हुआ कि अब फिर से...

अंबाला(अमन कपूर): पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात का असर फिर से अंबाला में नज़र आ रहा है।  टांगरी नदी में अभी 17 हज़ार क्यूसेक पानी आ चुका है, जिससे अंबाला में फिर से दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि अभी पहले की बर्बादी का दर्द  खत्म नहीं हुआ कि अब फिर से नदी में पानी आ गया है। फिलहाल  प्रशासन इस पर अभी पूरी नज़र रखे हुए है। सिंचाई विभाग ने सुबह अनाउंस करवा दिया है कि लोग अलर्ट रहें। वहीं अंबाला के SDM सतेंद्र सिवाच ने चेतावनी दी है कि अभी 17 हज़ार क्यूसेक पानी आया है जो पहले के मुकाबले कम है, लेकिन और पानी आ सकता है।

PunjabKesari

टांगरी नदी में का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर से लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं।  टांगरी नदी का पानी आस पास के इलाकों में घुसना शुरू हो गया है।  जिसकी वजह से लोगों में हाहाकार मच गया है और लोग अपना समान समेटेते नजर आ रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग एक बार फिर आई इस आफत के कारण बिलखने पर मजबूर हो गए हैं। टांगरी नदी के साथ लगने वाली कॉलोनी की महिला बबली का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसकी 4 बेटियां हैं कोई बेटा भी नहीं है जो उसकी मदद कर सके। अभी 4 दिन पूर्व बरसात रुकने की वजह से वे अपने घरों को वापस लौटे हैं। आज फिर पहाड़ों से छोड़े गए पानी की वजह से टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ गया और टूटे तटबंधो के रास्ते एक बार फिर पानी उनके घरों में घुस गया है।  कॉलोनी निवासी जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

पहाड़ों पर हो रही बारिश का कहर मैदानी इलाकों पर दिखाई दे रहा है।  टांगरी नदी के साथ लगते बंधे के पास वाली कॉलोनी में रहने वाली एक अन्य महिला का कहना है कि टांगरी नदी में दूसरी-तीसरी बार पानी आया है। जिसने उनका सब कुछ बर्बाद करके रख दिया। उनका कहना है कि अभी हाल ही में कुछ दिन बरसात रुकने के बाद उन्होंने दोबारा अपना सामान वापस घर में रखा ही था, लेकिन पहाड़ों पर से बरसी आसमानी आफत के बाद आ रहा  पानी उनका बचा खुचा सामान भी बहाकर ले गया। अब हम भगवान के सहारे हैं। देखते हैं, जिला प्रशासन कितनी और क्या मदद करता है।

बीते दिनों तीन-चार दिन लगातार हुई बारिश ने कुछ जगहों पर लोगों का जीवन नरक बना दिया है। आज फिर घग्गर व टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। घग्गर व टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कहीं ना कहीं मुसीबतें बढ़ सकती हैं, हालांकि पानी ओवरफ्लो नहीं है। लेकिन लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। डिप्टी मेयर राजेश ने लोगों को इस मुश्किल समय में अलर्ट रहने की हिदायत दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया  कि अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद से उठाएं। क्योंकि प्रशासन से तो अब कोई उम्मीद है नहीं, बार-बार फोन करने के बाद बातचीत करने के बावजूद भी प्रशासन ने एक ही रवैया अपनाया हुआ है।

घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे लोग ख़ौफ़ज़दा है और घग्गर नदी पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। लोगों ने कहा उन्हें डर है उनके बच्चे डरे हुए हैं। इसलिए वे यहां स्थिति देखने आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बार बार अनाउंसमेंट की जा रही है कि पहाड़ों में हो रही बरसात के कारण टांगरी नदी में पानी आ रहा है। इसलिए अलर्ट रहें। अंबाला के SDM सतेंद्र सिवाच ने बताया कि उन्हें इरिगेशन विभाग से सूचना मिली है कि टांगरी नदी में 17 हज़ार क्यूसेक पानी है, जबकि पहले 35 हज़ार क्यूसेक पानी आया था।  इसी को देखते हुए निचले इलाकों में रह रहे लोगों को कह दिया गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।  उन्होंने कहा कि इसके लिए अनाउंसमेंट भी करवा दी गई है।इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अभी लगातार बरसात की संभावना ,है जिससे पानी बढ़ सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!