Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 10:15 PM

अंबाला में केबिनेट मंत्री अनिल विज की जन सुनवाई में एक पीड़ित सरकारी टीचर ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि उनके संस्थान के प्रिंसिपल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और अश्लील हरकतें कर रहे हैं।
अंबाला : अंबाला में केबिनेट मंत्री अनिल विज की जन सुनवाई में एक पीड़ित सरकारी टीचर ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि उनके संस्थान के प्रिंसिपल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और अश्लील हरकतें कर रहे हैं। टीचर ने कहा कि प्रिंसिपल उन्हें बहुत गंदा बोलता है। यहां तक कि उन्हें हॉट कहते हुए अश्लील मेसेज भेजते हैं। जब इसका विरोध करती हूं तो मेरे ही चरित्र पर सवाल उठाते हैं।
मंत्री के सामने रोते हुए पीड़ित टीचर ने कहा, "मैं सरकारी टीचर हूं, लेकिन पिछले एक साल से केवल अपमान सह रही हूं। मंत्री जी, मैं हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करती हूं। मेरी पीड़ा अब सहने लायक नहीं रही। पिछले एक साल से मेरे संस्थान के प्रिंसिपल ने मेरी जिंदगी को नर्क बना दिया है। वो न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है, बल्कि मुझे अश्लील टिप्पणियों और संदेशों से बार-बार अपमानित करता है।" पीड़ित टीचर ने कहा कि मेरे पति पिछले पांच साल से बीमार हैं, घर की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है।
विज ने एसपी को दिए आदेश
शिक्षिका का दर्द सुनकर और उनके द्वारा वॉट्सऐप पर प्रिंसिपल द्वारा भेजे गए मैसेज देखने के बाद विज ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मंत्री विज ने इस मामले में केस दर्ज करने की सिफारिश एसपी से की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)