Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2025 05:10 PM

अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है ।आईपीएल में सिलेक्शन
अंबाला(अमन): अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है ।आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद दक्ष कामरा आज बराड़ा स्थित अकैडमी में पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दक्ष के बराड़ा मे स्कूल मे उसके मम्मी व पापा भी पहुंचे जहाँ पर उनका जब स्वागत किया गया तो वो भावुक होकर मंच पर ही रों पड़े ! साथ ही दक्ष ज्यादातर अपने प्रशंसको मे ही घिरे रहें !

अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद दक्ष कामरा आज बराड़ा स्थित अकैडमी में पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए दक्ष कामरा ने बताया कि सभी दोस्त और परिवार के लोग खुश हैं दक्ष ने अपने कोच अनिरुद्ध का धन्यवाद करते हुए कहां कि उन्होंने हर मोड़ पर सपोर्ट किया है जिसके चलते मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं। दक्ष मूल रूप से हिसार का रहने वाला है और अंबाला के बड़ा स्थित अकैडमी में कोच हरजोत सिंह के पास प्रैक्टिस करता था। दक्ष ने बताया कि उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया उनके पापा का बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम है मम्मी हाउसवाइफ है। हाल ही में अहमदाबाद में मैच चल रहे थे जहां खेलते हुए स्काउट टीम ने देखा और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स और केकेआर टीम ने ट्रायल के लिए भेजा इसके बाद KKR ने सिलेक्ट कर लिया। अब भविष्य में इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं।
दक्ष कामरा के कोच हरजोत सिंह ने बताया कि वो क्रिकेट कोच हैं दक्ष पिछले सात आठ सालों से उनके पास कोचिंग ले रहा है जब यह 11 साल का था तब से यहां पर है दक्ष एक अच्छा बॉलर है और इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और आईपीएल में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में सिलेक्ट हुआ है ।

दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि वो हिसार के रहने वाले हैं। पहले यह यूनिवर्सिटी में कोचिंग लेता था उसके बाद यहां आया बीच में सरदार कोरोना आ गया फिर वापस दक्ष को हिसार आना पड़ा दक्ष के कोच चाहे वह हिसार से हो या अंबाला से हो सभी ने बहुत सपोर्ट किया जिसके बदलत आज इस मुकाम पर पहुंचा है। दक्ष के IPL में सिलेक्शन के बाद सभी खुश है और आने वाले समय में इंडिया के लिए खेले यह उनका सपना है। दक्ष की मम्मी ने बताया कि इसके सिलेक्शन के बाद परिवार में खुशी की लहर है दक्ष के सिलेक्शन के पीछे उसके पिता का अहम रोल है इसके साथ-साथ कोच हरजोत सिंह का भी अहम योगदान है।