Edited By Isha, Updated: 09 Aug, 2025 04:48 PM

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अब गारंटर मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना आरंभ की है।
डेस्क: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अब गारंटर मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना आरंभ की है। यह योजना इसी सत्र से आरंभकी जा चुकी है। यह योजना भारत सरकार द्वारा नवंबर 2024 में लॉन्च की थी, जिसको विवि ने नए सत्र से आरंभ कर दिया है। जो विद्यार्थी पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत ऋण चाहता है उसको बगैर गारंटर के ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। यह योजना बिल्कुल सरल, पारदर्शी व छात्र अनुकूल बनाई है ताकि उसे बैंक से बगैर किसी झंझट के आसानी से शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त हो सके।
विद्यार्थी को ऋण के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी, उसको डिजिटल तरीके से आवेदन करना होगा। विद्यार्थी को पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें ऋण के फॉर्म में डिटेल्स को भरने के साथ ही उसको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध करवाने होंगे। पोर्टल पर स्टूडेंट का लॉग इन भी बनेगा। विद्यार्थी डैशबोर्ड पर अपने ऋण आवेदन का स्टेटस भी चैक कर सकता है। पोर्टल पर दर्ज विवरण के आधार पर, छात्र को ऋण स्वीकृत समेत सभी जानकारियां बैंक द्वारा छात्र को एसएमएस, ईमेल, व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से दी जाएगी। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि जीजेयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना आरंभ की है। बैंकों के चक्कर लगाए बगैर आसानी से विद्यार्थियों को गारंटर फ्री ऋण उपलब्ध हो सकेगा।