Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Aug, 2025 05:28 PM

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने थाना तिंगाव क्षेत्र के अंर्तगत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी भारत उर्फ भालू को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश को 8 अगस्त की रात को अपराध
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने थाना तिंगाव क्षेत्र के अंर्तगत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी भारत उर्फ भालू को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश को 8 अगस्त की रात को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद IMT क्षेत्र फरीदाबाद से काबू किया है।
सहायक पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार दहिया अपराध -2 ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गश्त पर थी। टीम गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि भारत उर्फ भोलू जो कि कई मामलों में अपराधी है। वह आज बाइक से गांव सोतई आगरा नहर पुल से होते हुए मच्छगर गांव की तरफ जाएगा। टीम ने सूचना के आधार पर पोजिशन संभाल ली। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिसकर्मी पर चलाई गोली
सहायक पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की फायरिंग पर एसआई राज सिंह ने चेतावनी भी दी। लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। गोली पुलिसकर्मी की बुलेट प्रुफ जैकेट में जा लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी। गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को बल्लभगढ़ अस्पताल भिजवाया गया। मामलें में थाना सदर बल्लभगढ में हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की स्थिति सामान्य है।
ईनामी बदमाश है आरोपी
सहायक पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पर झगड़ा, अपहरण, हत्या का प्रयास व लूट के 5 मामलें दर्ज हैं। आरोपी पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है। मौका पर एक देसी पिस्टल, 4 खाली खोल, 2 जिंदा रौंद व प्लेटीना मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)