Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 09:17 PM

गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 5 सितंबर 2017 को महेन्द्रगढ़ के न्यायिक परिसर से अंधाधुंध फायरिंग कर भगाने वाला आरोपी भूप सिंह उर्फ भुपिया अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
नारनौल (भालेंद्र यादव) : गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 5 सितंबर 2017 को महेन्द्रगढ़ के न्यायिक परिसर से अंधाधुंध फायरिंग कर भगाने वाला आरोपी भूप सिंह उर्फ भुपिया अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। भूप सिंह के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम देवेंद्र बताया जा रहा है। हालांकि देवेंद्र का किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
नारनौल पुलिस के डीएसपी भारत भूषण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भूप सिंह उर्फ भूपिया एवम देवेंद्र गांव गांवड़ी जाट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे, जिनको मौके से सीआईए ने गिरफ्तार किया। मौके पर जब तलाशी ली गई तो भूप सिंह के पास 2 अवैध देशी पिस्टल व 17 जिंदा कारतूस एवम देवेंद्र के पास से एक देशी पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए।डीएसपी ने बताया कि भूप सिंह पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिनमे मारपीट, हत्या का प्रयास एवम आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया
डीएसपी के अनुसार 5 सितंबर 2017 को महेन्द्रगढ़ न्यायिक परिसर में गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को अंधाधुंध फायरिंग कर छुड़वाने के मामले में भूप सिंह उर्फ भूपिया का नाम सामने आया था। ये दोनों आरोपी नांगल चौधरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं डीएसपी ने बताया कि इनको कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से 2 दिन का रिमांड मिला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)