बढ़ती आबादी को रोकने के लिए पति-पत्नी ने शुरू की अनोखी पहल, करते हैं ये काम

Edited By Isha, Updated: 08 Feb, 2020 11:49 AM

husband wife started a unique initiative to stop the growing population

बढ़ती आबादी को रोकने के लिए करनाल के एक दम्पति ने अनोखी पहल शुरू की है। जी हां  तलवार दम्पति जिस शहर में भी जाते हैं उलटी पदयात्रा करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि लोगों को देश की बढ़ती आ

करनाल (मनोज): बढ़ती आबादी को रोकने के लिए करनाल के एक दम्पति ने अनोखी पहल शुरू की है। जी हां  तलवार दम्पति जिस शहर में भी जाते हैं उलटी पदयात्रा करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि लोगों को देश की बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक किया जा सके। अब तक 150 से अधिक शहरकी पदयात्रा कर चुके हैं। शुक्रवार को दोनों करनाल पहुंचे। बेटी सिमरन और बेटा यश भी साथ रहे। 

मेरठ निवासी दिनेश व दिशा तलवार पेशे से इंश्योरैंस का काम करते हैंं। 25 सालों से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चला रहे हैं। तलवार दम्पति अब तक प्रधानमंत्री को करीब 80,000 पोस्टकार्ड और करीब 6000 ज्ञापन सौंप चुके हैं। 25 सालों से ही प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिख रहे हैं। रोजाना एक लैटर देश के प्रधानमंत्री को लिखना आदत हो गई है। दोनों अब देश भ्रमण पर निकले हैं। दिनेश व दिशा ने बताया कि 1994 में अभियान शुरू किया था। खाली पोस्टकार्ड जनता को देते हैं। इस पत्र में बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां देश के प्रधानमंत्री तक लिख कर पहुंचाते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न शहरों में पदयात्रा के बाद वहां के जिला अधिकारियों के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हैं। करनाल में तलवार दंपति ने दर्पण काम्बोज को अपने पोस्ट कार्ड सौंपे। 

365 शहरों की करेंगे पदयात्रा 
तलवार दम्पति 150 शहरों की पदयात्रा कर चुके हैं। 365 शहरों की की पदयात्रा करेंगे। कई बार सत्याग्रह कर चुके हैं। मानव शृंखला और उपवास, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन अनेक माध्यम से जनता को जागरूक कर चुके हैं।  दिशा ने लोगों से अपील की कि वह देश के प्रधानमंत्री को जनसंख्या वृद्धि पर पत्र लिखें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!