Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 05:16 PM

अंबाला जिले के साहा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद और पत्नी से लंबे समय से चल रहे मनमुटाव के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान दे दी।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के साहा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद और पत्नी से लंबे समय से चल रहे मनमुटाव के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं।
मृतक की पहचान मीठापुर गांव निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंबाला छावनी स्थित नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि संदीप की शादी करीब 12 साल पहले पटियाला में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके बेटे संदीप सिंह और उसकी पत्नी के बीच मतभेद शुरू हो गए थे। कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौते भी कराए गए, लेकिन विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो सका।
पति-पत्नी ने बच्ची को लिया था गोद

बलविंदर सिंह ने बताया कि शादी के बाद से दोनों की कोई औलाद नहीं हुई। इसके बाद दोनों ने एक बच्ची को गोद लिया। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि मानसिक तनाव के चलते उसके बेटे ने यह कदम उठाया। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कई बार हो चुकी थी पंचायत
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग और सरपंच मौके पर पहुंचे। गांव के सरपंच बलदेव राज ने बताया कि संदीप और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इसके लिए कई बार पंचायत भी हुई। सरपंच ने बताया कि लड़की पक्ष की तरफ से पटियाला थाना में भी केस दर्ज करवाया गया है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सरपंच ने बताया कि बाद में पुलिस के समझाने के बाद उसकी पत्नी वापस ससुराल आकर रहने लगी। इसके बाद भी पति-पत्नी में लड़ाई खत्म नहीं हुई। तंग आकर संदीप ने आत्महत्या कर ली। संदीप ने मरने से पहले उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरपंच ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

वहीं, साहा थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि मृतक संदीप सिंह द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से पहले एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)