Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2026 09:05 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय का कहना है कि मनरेगा के नाम पर कांग्रेस झूठ
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय का कहना है कि मनरेगा के नाम पर कांग्रेस झूठ का प्रोपेगेंडा करने का काम कर रही है। कांग्रेस अपनी खोई सियासी जमीन खोजने में लगी है। प्रदेश और देश की जनता इन लोगों को सिरे से नकार चुके हैं। पहले भी इन लोगों ने इस योजना का नाम दो बार बदला था। अब जनता बहुत ही जागरूक है इसलिए ये सियासी ड्रामा कर देश के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते।
सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस द्वारा बवाल किए जाने पर कहा कि पहले इस योजना का नाम जवाहर रोजगार गारंटी योजना नाम दिया गया था, जिसे कांग्रेस ने बदला था। कांग्रेस ने पहले नरेगा बाद में मनरेगा किया, अब ड्रामा करने का काम किया जा रहा है। इस योजना इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम कर रही है।
प्रवीण अत्रेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर इसमें बदलाव किया है। कांग्रेस सड़क, पंचायत और लोकसभा सभी जगह विरोध करने के दावे कर रही है। हरियाणा प्रदेश और पूरे देश में कांग्रेस समाप्त होती जा रही है मात्र तीन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, आने वाले वक्त में वहां से भी सफाई होने जा रहा है। कांग्रेस का भगवान राम के साथ में विरोध रहा है, राम मंदिर में पूजा अर्चना के वक्त भी इन नेताओं के बयान से सारा कुछ साबित हो रहा है। अपने नेताओं को मंदिर नहीं जाने दिया गया जिससे इनका चेहरा साफ हो रहा है। मोदी सरकार ने इसका बजट बढ़ाकर 12 लाख करोड़ कर दिया है, श्रमिकों को इसका भरपूर लाभ देने के लिए ही कदम उठाया गया है।
प्रवीण अत्रेय ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के झूठ का जवाब देने के लिए भाजपा संगठन की ओर से भी खास तैयारी कर ली गई है। श्रमिकों के हितों को लेकर देश की मोदी सरकार क्या क्या कदम उठाने का काम कर रही है, कांग्रेस के झूठ के नकाब को उतारने का काम करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)