Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Mar, 2025 04:03 PM

नवरात्रे की ज्योत जलाकर घर को ताला लगाकर जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। सोमवार सुबह महज 15 मिनट बाद ही घर में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देख पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ दमकल विभाग को सूचना दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नवरात्रे की ज्योत जलाकर घर को ताला लगाकर जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। सोमवार सुबह महज 15 मिनट बाद ही घर में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देख पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ा और पड़ोसियों के घर से पानी लेकर लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों की मानें तो आग लगने का प्रारंभिक कारण मंदिर के दीपक से ही आग लगना बताया जा रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सवा 10 बजे सूचना मिली कि ज्योति पार्क की गली नंबर 9 के एक घर में आग लग गई है। जब टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें बताया गया कि यहां रहने वाला परिवार कुछ ही देर पहले घर को ताला लगाकर किसी कार्य से गया था। यह भी बताया जा रहा है कि जाने से पहले वह मंदिर में ज्याेत जलाकर गए थे और कुछ ही देर में वापस आने की बात कह गए थे। इसी दीपक के कारण ही घर में आग लग गई। टीम जब मौके पर पहुंची तो आग काफी भयंकर लगी हुई थी और घर की तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां घर में रखे गैस सिलेंडरों को पहले बाहर निकाला गया। आग तक जब तक काबू पाया जाता तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया था। आग पर काबू पाने के लिए कुछ देर के लिए बिजली भी काटी गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।