Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jul, 2025 08:54 PM

पटौदी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक विवाहिता ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और नागरिक अस्पताल से दवाई भी चल रही थी। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों...
गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक विवाहिता ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और नागरिक अस्पताल से दवाई भी चल रही थी। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मृतका की पहचान बिहार के वैशाली निवासी रविता सिन्हा (37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पति व तीन बच्चों के साथ ढानावास में किराए पर रहती थी। महिला (मृतका) एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, जबकि उसका पति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। रविता सिन्हा ने सोमवार की सुबह करीब 5.45 बजे रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला द्वारा आत्महत्या करने के बारे में सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि नागरिक अस्पताल से उसकी पत्नी रविता सिन्हा की दवाई चल रही थी।
जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि महिला की मौत के बारे में परिवार वालों से पूछताछ की गई है। महिला रविता सिन्हा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। इसी वजह से महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की छानबीन की जा रही है।