Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Aug, 2025 08:57 PM

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में एक उच्च-स्तरीय बैठक की, जिसमें शहर के समग्र विकास और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में एक उच्च-स्तरीय बैठक की, जिसमें शहर के समग्र विकास और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), नगर निगम गुरुग्राम एवं मानेसर, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बैठक के दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुरुग्राम में चल रही सभी विकास परियोजनाओं को न केवल वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जाए, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम देश की आर्थिक प्रगति में एक अहम कड़ी है। ऐसे में यहां की विकास योजनाएं आने वाले कम से कम 20 वर्षों की जनसंख्या वृद्धि और शहरी विस्तार को ध्यान में रखकर तैयार की जानी चाहिए। किसी भी परियोजना को तब तक धरातल पर न उतारा जाए, जब तक वह भविष्य की जरूरतों पर पूरी तरह खरी न उतरे।
राव नरबीर सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एनवायरमेंट क्लियरेंस (ईसी) की प्रक्रिया में परियोजनाओं से प्राप्त होने वाली कॉरपोरेट एनवायरनमेंटल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीईआर) राशि को किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही के बिना, निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार ही खर्च किया जाए। गुरुग्राम को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा। बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, मानेसर निगमायुक्त आयुष सिन्हा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविन्द्र यादव सहित जीएमडीए, नगर निगम, एचएसवीपी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।