Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jul, 2025 09:42 PM

फर्रुखनगर शहर के वार्ड नंबर 6 बालाजी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक होमगार्ड ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रवीण (42) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वह चरखी दादरी जिले का निवासी था प्रवीण इमलोटा चौकी...
गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर शहर के वार्ड नंबर 6 बालाजी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक होमगार्ड ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रवीण (42) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वह चरखी दादरी जिले का निवासी था प्रवीण इमलोटा चौकी चरखी दादरी में होमगार्ड के रूप में तैनात था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वर्तमान वह अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से बालाजी कॉलोनी, वार्ड 6 फर्रुखनगर में किराये पर रह रहा था। घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे स्कूल गए हुए थे, तभी उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना ने क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल बना दिया है।
मकान मालिक नारायण सिंह ने बताया कि प्रवीण पिछले पांच माह से किराए पर रह रहा है। वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था। आते जाते समय सभी से राम राम करता था। हमने कभी भी उनके कमरे से झगड़े की कोई आवाज नहीं सुनी। प्रवीण की पत्नी का मायका फर्रुखनगर में ही है। वह एक प्राईवेट स्कूल में टीचर है। उनके माता पिता रोजाना घर आते जाते थे। प्रवीण के दो लड़के हैं दोनों की उम्र 10 वर्ष से काफी कम है।