Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 06:38 PM
जिले की एक नाबालिग किशोरी ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ किया है। जिसके बाद एक्शन आई पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर रेस्ट हाउस में छापेमारी की। सनौली रोड स्थित नील कमल नाम के रेस्ट हाउस को पुलिस ने सील कर दिया...
पानीपत(सचिन शर्मा): जिले की एक नाबालिग किशोरी ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ किया है। जिसके बाद एक्शन आई पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर रेस्ट हाउस में छापेमारी की।सनौली रोड स्थित नील कमल नाम के रेस्ट हाउस को पुलिस ने सील कर दिया। एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं एसपी अजीत सिंह शेखावत ने पूरे मामले को महिला थाने में ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने नाबालिक किशोरी की काउंसलिंग कर उसे पानीपत स्थित सृष्टि शेल्टर होम में भेज दिया। इसी बीच नाबालिग 26 जुलाई की रात 11 बजे शेल्टर होम से भाग गई। नाबालिक किशोरी शेल्टर होम के कमरे की जाली तोड़कर भागी थी साथ में एक फाइल और 7500 लेकर भी गई थी।
जिसकी एक शिकायत सृष्टि शेल्टर होम की तरफ से चांदनी बाग थाना पुलिस को दी गई। जिसमें पुलिस ने नाबालिक किशोरी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया और चांदनीबाग थाना पुलिस उसे ढूंढने में जुट गई, लेकिन 28 जुलाई की शाम नाबालिग खुद शेल्टर होम लौट आई।
वहीं अब इस पूरे मामले में डीएसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है, अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्ता पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक किशोरी को किसी व्यक्ति द्वारा गेस्ट हाउस में काम दिलवाया गया था, जहां इस गेस्ट हाउस में काम करने वाले सफाई कर्मचारी व कई अन्य ने उसके साथ यौन शोषण किया। जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी को दी थी।
बता दें कि 24 जुलाई को किशोरी लॉयर्स चैंबर्स के पास रो रही थी। इसे देखकर पांच छह वकीलों ने उसे एसपी दरबार पहुंचाया। वहां पर एसपी अजीत सिंह शेखावत ने किशोरी से बातचीत की। लड़की ने एसपी के बताया कि वह बिहार के भागलपुर क्षेत्र की रहने वाली है। फिलहाल दिल्ली के नांगलोई में रहती है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल नाबालिक किशोरी को करनाल के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)