Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2026 09:22 PM

पानीपत जिले के समालखा की गुड़ मंडी में मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर फायरिंग कर दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
समालखा (विनोद लाहोट) : पानीपत जिले के समालखा की गुड़ मंडी में मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर फायरिंग कर दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजते हुए पुलिस को गहन पूछताछ की अनुमति दी है। रिमांड के दौरान पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई, गैंग कनेक्शन और अन्य फरार साथियों को बेनकाब करेगी।
पानीपत के एसएसपी हर्षित गोयल ने मंगलवार को प्रैस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि सीआईए-3 टीम को सोमवार देर शाम बुड़शाम नहर पुल के पास आरोपियों के मौजूद होने की पुख्ता सूचना मिली थी। टीम ने घेराबंदी कर मौके से निखिल उर्फ लाखन (बिहोली), प्रिंस (डाहर) और वंश (नारायणा) को दबोच लिया। तलाशी में पुलिस ने इनके कब्जे से 3 देशी पिस्तौल और 2 जिंदा रौंद बरामद किए।
एसएसपी हर्षित गोयल के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वारदात का मकसद सिर्फ पैसा नहीं बल्कि इलाके में खौफ और दबदबा कायम करना था। मुख्य आरोपी निखिल उर्फ लाखन ने बताया कि उसकी डाहर निवासी सुनील उर्फ शीलू के साथ पुरानी दोस्ती है। शीलू व अपना दबदबा कायम करने के लिए उसने ने प्रिंस और वंश को 50-50 हजार रुपये का लालच देकर तैयार किया और तीनों ने 6 जनवरी की रात हथियारों के साथ गुड़ मंडी पहुंचकर मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रंगदारी मांगी।
एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि निखिल उर्फ लाखन शातिर और हिस्ट्रीशीटर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा और जबरन वसूली के चार मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन मामलों में वह पीओ घोषित हो चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)