Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 03:37 PM

पानीपत के बरसत रोड स्थित 25 फुटा रोड पर बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रिक वर्कशॉप को निशाना
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के बरसत रोड स्थित 25 फुटा रोड पर बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रिक वर्कशॉप को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दीपक इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चोरी दीपक इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप में हुई, जहां अज्ञात चोर रात के समय ताला तोड़कर अंदर घुसे। वर्कशॉप मालिक दीपक ने बताया कि चोर बड़ी योजना के तहत आए थे और उन्होंने सिर्फ कीमती सामान पर हाथ साफ किया। चोरी किए गए सामान में जनरेटर अल्टीनेटर, लैपटॉप, तांबे की तारें, चांदी की मूर्ति, गैस सिलेंडर सहित कई अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट्स शामिल हैं।
सीसीटीवी में सामान समेटते नजर आए लुटेरे

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक वर्कशॉप के अंदर घुसते और सामान समेटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)