Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2026 08:00 PM

पानीपत में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3:20 बजे पानीपत पहुंचे, जहां हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पानीपत और HSIDC के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों से आए लगभग 200 उद्योगपतियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य “हरियाणा विजन 2047” के तहत राज्य को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर उद्योगपतियों से सुझाव लेना रहा। कार्यक्रम स्थल पर “फ्यूचर रेडी हरियाणा 2047” की थीम के साथ ट्रिलियन डॉलर प्लस इकोनॉमी और विकसित भारत के लक्ष्य को रेखांकित किया गया। इस बैठक को प्री-बजट मंथन के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें उद्योग, रोजगार सृजन, निवेश बढ़ाने और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान पानीपत-जाटल रोड पर सीएलसी के साथ बनने वाले ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया। उन्होंने उद्योगपतियों से संवाद के बाद कहा कि यह बजट सरकार का नहीं, बल्कि जनता का बजट होगा। उन्होंने बताया कि बजट से पहले टेक्सटाइल, कृषि, महिला उद्यमियों और छोटे स्टार्टअप से जुड़े लोगों से भी सुझाव लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे पहली बार बताया जब हर वर्ग को बजट प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर और राहुल गांधी के आगमन को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी साफ दिखाई दे रही है और उसके चुनावी वादे खोखले साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाला बजट हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, जिससे हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)