Panipat : बाइक सवार बदमाशों का आतंक, ट्रांसपोर्टर पर बरसाईं गोलियां, हालत नाजुक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2026 08:18 PM

panipat bike borne criminals unleash terror open fire on a transporter his co

पानीपत के गांव महराणा में आज उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक पर सवार 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के गांव महराणा में आज उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक पर सवार 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक बड़े ट्रांसपोर्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में टीएनआर ट्रांसपोर्ट के मालिक सी सुबरमनयम (40) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

जानकारी के अनुसार एल्डिगो सिटी निवासी सी सुबरमनयम जब गांव महराणा के पास से गुजर रहे थे, तभी नायरा पेट्रोल पंप के नजदीक एक बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। बदमाशों ने उन पर सीधी फायरिंग की, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर शिकायतकर्ता अमित द्वारा दी गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहगीर मौके पर पहुंचे। घायल ट्रांसपोर्टर को तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और वे फिलहाल उपचाराधीन हैं।

पूरे जिले में सख्त नाकाबंदी के निर्देश जारी : SP

PunjabKesari

घटना की गंभीरता को देखते हुए पानीपत के पुलिस अधीक्षक (SP) ने पूरे जिले में सख्त नाकाबंदी के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों और पीसीआर को अलर्ट कर दिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सीआईए (CIA) की तीनों यूनिटों, थाना पुलिस और साइबर सेल को काम पर लगा दिया गया है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, बाइक का नंबर और मार्का अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और साइबर इनपुट के आधार पर संदिग्धों का पीछा कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे आपसी रंजिश या रंगदारी से जुड़ा मामला मानकर भी जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!