Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 04:11 PM

पानीपत के विकास नगर क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन सट्टेबाज़ी से जुड़े “एविएटर” गेम में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक ने सुसाइड कर लिया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के विकास नगर क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन सट्टेबाज़ी से जुड़े “एविएटर” गेम में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान अक्षय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कैथल जिले का रहने वाला था। फिलहाल पानीपत में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, अक्षय ने शुरुआत में गेम पर छोटे दांव लगाए, लेकिन जल्द अमीर बनने की चाह में उसने कर्ज लेकर बड़ी रकम लगानी शुरू कर दी। लगातार नुकसान और बढ़ते कर्ज के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा। बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान उसकी बाहर गई हुई थी।
मामा के गांव की युवती से की थी लव मैरिज
परिजनों के मुताबिक, अक्षय ने करीब 3 साल पहले अपने मामा के गांव की युवती से लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनकी कोई संतान नहीं है। मृतक के मामा कर्मवीर ने बताया कि उन्हें अक्षय के ऑनलाइन गेम खेलने की आदत की जानकारी नहीं थी। वहीं, उसके साढ़ू ने बताया कि अक्षय ऑनलाइन गेम खेलता था लेकिन कर्ज होने की जानकारी नहीं है।

पुलिस ने कर्ज में होने की बात कही
डीएसी सतीश वत्स ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ऑनलाइन गेम के कारण कर्ज में फंसा हुआ था। जिस वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)