Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Mar, 2023 10:12 PM

जिले के उमरी गांव के पास वडोदरा मुबंई एक्सप्रेस वे पर कार पुल से टकराने के कारण कार में बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नल्हड स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र...
पुन्हाना, (ब्यूरो): जिले के उमरी गांव के पास वडोदरा मुबंई एक्सप्रेस वे पर कार पुल से टकराने के कारण कार में बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नल्हड स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में मालिया की बाडी किशनगढ़ बास जिला अजमेर राजस्थान निवासी कर्मचंद ने बताया कि उसकी मां अन्य लोगों के साथ दिल्ली ब्यास सत्संग में आई थी । शनिवार को सत्संग के बाद जब वो अन्य लोगों के साथ गाडी में बैठकर वापिस अपने घर जा रही थी तो उमरी गांव के पास वडोदरा एक्सप्रेस वे पर एक बोलेरो गाडी के चालक की लापरवाही से उनकी कार पुल से टकरा गई। कार में बैठे लोगों को राहगीरों की मदद से नल्हड के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मां कमला देवी की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।