Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jun, 2022 01:16 PM

भिवानी जिले के रामगंज मोहल्ला स्थित गुरुदास बिस्कुट बेकरी में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण खाद्य पदार्थ बनाने वाली मशीनों में आग लग गई...
भिवानी : भिवानी जिले के रामगंज मोहल्ला स्थित गुरुदास बिस्कुट बेकरी में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण खाद्य पदार्थ बनाने वाली मशीनों में आग लग गई, जिसके कारण मशीन में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट के कारण सारा सामान व मशीन जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि ब्लास्ट के दौरान वहां नजदीक कोई परिजन नहीं था। वरना यहां पर जानहानि भी हो सकती थी।
वहीं मालिक रमेश ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। मशीनों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)