Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Jan, 2026 04:27 PM

सिविल अस्पताल सेक्टर-10 व पंचकूला में सरकारी अस्पताल के सस्पेंड डॉक्टर ने पत्नी के साथ मिलकर ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सिविल अस्पताल सेक्टर-10 व पंचकूला में सरकारी अस्पताल के सस्पेंड डॉक्टर ने पत्नी के साथ मिलकर ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। एक प्रॉपर्टी डीलर से रुपए ऐंठने के लिए डॉक्टर ने अपनी पत्नी के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर पर रेप का आरोप लगाते हुए महिला थाना पुलिस को शिकायत दे दी। मामले में समझौता करने की ऐवज में उससे 16 लाख रुपए मांग लिए। मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को अवगत कराया तो पुलिस ने मामले की जांच करते हुए न केवल केस दर्ज किया बल्कि आरोपी सस्पेंडेड डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए खुद को स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बताया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पत्नी की तलाश की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-50 थाना पुलिस को गांव वजीराबाद के रहने वाले राहुल यादव ने शिकायत दी थी कि यह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। इसका कार्यालय सेक्टर-51, में स्थित है, जहां इसके मित्रों का आना-जाना रहता है। वर्ष-2023 में टीनू नामक व्यक्ति, जो गढ़ी हरसरू का निवासी है और उसके पिता के इलाज के दौरान वह इसके कार्यालय में ठहरा करता था। इसी दौरान टीनू के साथ इसका साथी केके उर्फ कृष्ण कुमार भी कार्यालय में आने-जाने लगा।
एक दिन केके उर्फ कृष्ण कुमार ने अपना बैंक खाता सीज होने का बहाना बनाकर इससे 10 हजार रुपये मांगे तो इसने उसे रुपए दे दिए। इसके बाद कृष्ण ने कभी गाड़ी सर्विस, कभी अन्य बहानों से इससे धीरे-धीरे करीब 5 से 6 लाख रुपये ले लिए। जब इसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने स्वयं को हेल्थ डिपार्टमेंट का डिप्टी डायरेक्टर बताते हुए ऊंची पहुंच होने का दावा किया और रुपये लौटाने से मना कर दिया। साथ ही उसने इसको धमकी दी कि वह कई महिलाओं को जानता है और इसे झूठे बलात्कार के मामले में फंसा देगा।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अगस्त 2023 को एक महिला उक्त राहुल यादव के कार्यालय में आई और रुपये की मांग करते हुए इसे धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए गए तो कृष्ण कुमार कुछ भी कर सकता है। उस समय कार्यालय में अन्य लोग भी मौजूद थे तथा इसने इस दौरान उक्त महिला का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद महिला द्वारा महिला पुलिस थाना सेक्टर-51, गुरुग्राम में ईमेल के माध्यम से बलात्कार की शिकायत भेजी गई। पुलिस द्वारा इसको व उसके मित्र को बुलाया गया, परंतु महिला उस समय थाने में उपस्थित नहीं हुई।
24 अक्टूबर 2025 को महिला और कृष्ण कुमार ने दोबारा महिला थाना सेक्टर-51 में इसे (शिकायतकर्ता) व उसके मित्र के विरुद्ध बलात्कार की लिखित शिकायत दी गई। इसके पश्चात टीनू निवासी गढ़ी हरसरू ने इसको बताया कि कृष्ण शिकायत वापस लेने के बदले पहले 7 लाख रुपये तथा अब 16 लाख रुपये की मांग कर रहा है और जानबूझकर बैंक खाते में पैसे लेने से मना कर रहा है। मामले में सेक्टर-50 थाना पुलिस ने राहुल यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(6) के तहत केस दर्ज कर लिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 जनवरी को पचंकूला से नूंह के रहने वाले कृष्ण कुमार जेलदार (42) से काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह MBBS डॉक्टर है और वह हरियाणा सरकार में डॉक्टर है। वर्तमान में वह सस्पेंड चल रहा है। आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि वह पंचकूला व गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल सेक्टर-10, गुरुग्राम में तैनात रह चुका है। शिकायतकर्ता राहुल यादव से इसका (आरोपी) आपसी रुपयों का लेन-देन था। रुपये वापस न देने तथा रुपए वसूलने के इरादे से अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की साजिश रची। इसकी पत्नी द्वारा महिला थाना सेक्टर-51 में झूठी शिकायत दी गई ताकि शिकायत बंद कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से मोटी रकम ऐंठी जा सके और लिए हुए रुपए वापस न देने पड़े। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। मामले में पूछताछ कर अन्य संभावित व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।