शार्ट सर्किट से लगी आग में जली बुजुर्ग  ने तोड़ा दम, चलने फिरने में असमर्थ थी महिला...इसलिए गवाई जान

Edited By Isha, Updated: 11 Jan, 2026 12:36 PM

elderly woman who was burned in a fire caused by a short circuit has died

गांव संतोख माजरा में नौ जनवरी को दोपहर के समय बिजली का शार्ट सर्किट होने से अचानक एक मकान में आग लग गई थी। आग में करीब 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्मिला झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई

कैथल: गांव संतोख माजरा में नौ जनवरी को दोपहर के समय बिजली का शार्ट सर्किट होने से अचानक एक मकान में आग लग गई थी। आग में करीब 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्मिला झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी। महिला के परिवार के सदस्य बाहर गए थे। जैसे ही पड़ोसियों ने मकान में धुआं उठता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बुजुर्ग महिला के बेटे को दी और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस की टीम और स्वजन की सहायता से महिला को कमरे से बाहर निकाला और उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 राजौंद थाना पुलिस ने मृतका के बेटे आशु के बयान पर कार्रवाई की है। मृतक महिला उर्मिला के बेटे आशु ने बताया कि वह मजदूरी करता है। नौ जनवरी को मजदूरी करने दूसरे गांव में गया था। उसकी छोटी बहन डिपो से राशन लेने गई थी। शाम को उसके पास पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी माता मकान में आग लगने से झुलस गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंच गया, वहां देखा कि चारपाई पर उसकी माता पड़ी थी। बिजली की एक तार में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी और कपड़ों में आग लग गई। इसमें उसकी माता झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

आशु ने बताया कि उसको माता चलने फिरने में असमर्थ थी। इस कारण वह उठ नहीं हो सकी। राजौंद थाना एसए‌चओ सतपाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। महिला मानसिक रूप से भी परेशान थी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!